नवाबगंज: छात्रा अपहरण का खुलासा, 15 लाख की फिरौती के बाद पुलिस ने प्रेमी के साथ छात्रा को किया बरामद
बरेली के नवाबगंज में अपहृत बताई गई छात्रा को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। पीलीभीत निवासी पिता के मोबाइल पर 15 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज आने से हड़कंप मच गया था। पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर एसओजी व क्राइम ब्रांच की तीन टीमों ने सर्विलांस के जरिए छात्रा को 24 घंटे में ढूंढ निकाला। मामले की जांच जारी है।