भदेसर: कुथाना में यूरिया के लिए तड़पते किसान, दिनभर लाइनों में हाहाकार, वितरण अव्यवस्था ने भड़काया ग्रामीणों का रोष
किसानों ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि भादसोड़ा की सहकारी समिति कुथना में आज यूरिया खाद की गाड़ी पहुंचते ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आधार कार्ड पर दो बैग देने की व्यवस्था भी हालात नहीं संभाल सकी और धक्का-मुक्की के बीच शटर बंद करना पड़ा। कई किसान सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिला पाने से नाराज़ दिखे। ग्रामीणों ने मनमानी और पसंदीदा लोगो