पोड़ैयाहाट: अमुवार संथाली और बिरनिया मुस्लिम टोला में विधायक प्रदीप यादव ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास
अमुवार संथाली और बिरनिया मुस्लिम टोला में शनिवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया । अमुआर संथाली के मिर्धा टोला में ₹ 44 लाख 61800 की लागत से सड़क बनेगी। वही बिरनिया मुस्लिम टोला में पीसीसी सड़क का प्राक्कलन₹ 1655300 रखा गया है। ग्रामीणों ने इन योजनाओं पर खुशी जाहिर की है।