तराना: पब्लिक एप की खबर का असर: तराना नगर परिषद ने तोड़े गए सार्वजनिक मूत्रालय को फिर बनवाया
Tarana, Ujjain | Nov 10, 2025 सोमवार शाम 6 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि पिछले दिनों पब्लिक एप की खबर का बड़ा असर हुआ है। प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद तराना ने असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े गए सार्वजनिक मूत्रालय को पुनः बनवा दिया है। तराना के उतारा चौराहा पर अज्ञात लोगों ने सार्वजनिक मूत्रालय को तोड़ दिया था, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी हो रही थी।