कुम्भराज: मृगवास थाना पुलिस ने झींकनी तिराहे से ₹2 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
Kumbhraj, Guna | Nov 27, 2025 गुना SP के निर्देशन में कुंभराज के मृगवास थाना पुलिस ने तीन स्मैक तस्कर पकड़े है। 27 नवंबर को थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया, 26 नवंबर को मुखबिर सूचना पर झींकनी तिराहे से तीन लोग हेमंत मीना, श्रीलाल मीना और शंभू दयाल कुशवाहा को गिरफ्तार किया। तीनों के पास ₹2 लाख की 15.64 ग्राम अवैध स्मैक मिली। तस्करी में प्रयुक्त बाइक जप्त कर मामला दर्ज कर जांच जारी है।