पीरो: पीरो में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन के बाद बाहुबली नेताओं को खुले मंच पर किया चैलेंज
Piro, Bhojpur | Oct 16, 2025 पीरो में आम आदमी के पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार शर्मा के द्वारा गुरुवार की शाम 4:00 बजे के करीब बाहर निकलते हैं क्षेत्र के बाहुबली नेताओं को खुले मन से चैलेंज करते हुए कहा कि इस बार तरारी की जनता दिखावे से दूर होकर मतदान करने वाली है। उसे दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि तरारी की जनता अब डरकार मतदान नहीं करेगी।