जयसिंहनगर: झज्जर (हरियाणा) पुलिस ने 9 साल से फरार दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
जिले की जयसिंहनगर थाना पुलिस को 9 वर्षों से फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार की शाम 7 बजे बताया कि अपराध क्रमांक 285/16 (धारा 363, 367, 368, 370 IPC) में वांछित रोहतास हंड्डा उम्र 50 वर्ष और ओमवीर उर्फ भूरे जाट उम्र 37 , निवासी दयालपुर, झज्जर (हरियाणा) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।