हसनपुर में रहरा-संभल बाईपास स्थित एक बाल क्लीनिक में इंजेक्शन लगने के बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सुबह नर्सिंग होम में जन्म के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन सिकाई के लिए पास के बाल क्लीनिक ले जाने पर चिकित्सक ने उसे एक इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया।