खतौली पुलिस ने लापता मासूम 3 वर्षीय मासूम बच्ची को शुक्रवार रात्रि 9:00 के आसपास बरामद करते हुए परिवार को किया सुपुर्द, बताया जा रहा है कि दिन से ही लापता मासूम 3 वर्षीय मासूम बच्ची को सर्च करते हुए परिवार को सुपुर्द किया,परिवार में जैसे ही मासूम बच्ची पहुंची तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और पुलिस का किया धन्यवाद।