हमीरपुर: मिहूंना गांव में किसान ने फसल नष्ट करने से मना किया, तो उसे पीटकर चोटी उखाड़ने का आरोप
हमीरपुर मुस्करा थाना क्षेत्र के गांव मिहूँना निवासी किसान अजय तिवारी के साथ फसल नष्ट करने वालों ने गाली गलौज मार पीट कर चोटी काटने का आरोप है। मुस्करा थानाध्यक्ष ने गाली गलौज मार पीट समेत अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है। यह जानकारी शुक्रवार को चार बजे मिली है।