कोलायत: कोलायत क्षेत्र के खारिया और नोखड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर का हुआ आयोजन, जिला कलेक्टर नम्रता ने किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कोलायत के ग्राम पंचायत नोखड़ा व खारिया पतावतान में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे पहुंचाने और परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच और दवाई, पोषण, फसल बीज किट वितरण होते है।