चांडिल: रेयारदा गांव में डायरिया से 2 की मौत, 7 लोग हुए प्रभावित
चांडिल प्रखंड के मातकमडीह पंचायत के रेयारदा में तीन दिनों से डायरिया का प्रकोप जारी है।गांव के कुछ लोगों को शनिवार से ही उल्टी और दस्त होने लगी।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच एस शेखर ने मंगलवार शाम 7:30 बजे बताया कि 2 की मौत हुई है एवं 7 प्रभावित है।चिकित्सक टीम ने गांव में किया दौरा,प्रभावित लोगो का किया इलाज।