महागामा: जदयू एमएलसी डॉ. राजवर्धन आज़ाद का ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस में भव्य स्वागत
जदयू एमएलसी डॉ. राजवर्धन आज़ाद का ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस में भव्य स्वागत। रविवार की संध्या को जदयू एमएलसी एवं प्रसिद्ध आई स्पेशलिस्ट डॉ. राजवर्धन आज़ाद दिल्ली से ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस पहुंचे। इस दौरान जदयू युवा जिला कमिटी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम में जदयू युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद ने बुके भेंट