सहारनपुर: पुलिस लाइन में भीम आर्मी जय भीम संगठन का प्रदर्शन, अमजद हत्याकांड व अधिवक्ता सुमित बौद्ध मामले में एसएसपी से की गई मांग
सहारनपुर पुलिस लाइन में मंगलवार को भीम आर्मी जय भीम संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अधिवक्ता सुमित बौद्ध पर दर्ज कथित झूठे मुकदमों की वापसी और उनकी शीघ्र रिहाई की मांग व शेखपुरा में हुए अमजद हत्याकांड के फरार आरोपियों व मृतक अमजद के शव को जल्द बरामद किए जाने की मांग की।