हरिद्वार: सप्तऋषि क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी मिनी बस पलटने से बची, सीवर लाइन डालने की धीमी रफ्तार से लोगों में नाराजगी
बुधवार को सप्तऋषि क्षेत्र के श्याम लोक कॉलोनी में सीवर लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में स्कूली बच्चों से भरी मिनी बस पलटने से बच गई। मिनी बस में कई बच्चे सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पूर्व में भी सीवर लाइन डालने की धीमी रफ्तार के चलते धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, बावजूद इसके सड़कों पर बने गड्ढों में आए दिन हादसे हो रहे हैं।