अटरू: बाराँ में उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर दिलाई गई शपथ
Atru, Baran | Oct 17, 2025 *मजदूर हमारे देश की शान,* *सब मतदान कर बढ़ाए लोकतंत्र का मान* बारां,जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीइओ व नोडल अधिकारी स्वीप राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशन में अंता विधानसभा उपचुनाव में शत् प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से गरीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर अंता स्थित एनटीपीसी में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हुआ,