जहानाबाद: मोहन बीघा की एक महिला को जहरीले बिच्छू ने काटा, तबीयत बिगड़ने पर पहुंची सदर अस्पताल
इस मौसम में जहरीले जीव-जंतु पानी भर जाने से खेतों को छोड़कर गांव की तरफ शरण ले लेते हैं इसलिए यदि आप घर में भी काम कर रहे हैं तो सावधानी जरूर रखें नहीं तो आप जहरीले जीव - जंतु के शिकार बन सकते हैं ,ऐसा ही कुछ घटना सदर प्रखंड के कल्पा पंचायत स्थित टाली किनारी के पास मोहन बिगहा गांव में घटित हुई जहां एक महिला को घर में कार्य करते वक्त ही जहरीले बिच्छू ने काट ल