जींद: जींद पुलिस ने गुम हुए ₹7,15,000 के 45 मोबाइल खोजकर मालिकों को सौंपे
Jind, Jind | Oct 29, 2025 जींद पुलिस की साइबर सुरक्षा शाखा ने आम जनता के गुम हुए 45 फोन तलाश करके उनके असल मालिकों के हवाले किए हैं। पुलिस प्रवक्ता राजेश कुमार ने आज बुधवार को मीडिया को दी जानकारी में बताया कि बरामद किए गए इन मोबाइलों की कीमत लगभग 715000 रूपये है।