मेजा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में भाजपा जिला मंत्री ने फीता काटकर बीपीएचयू लैब का उद्घाटन किया
Meja, Allahabad | Nov 18, 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में आज मंगलवार सुबह समय लगभग 11:00 बजे के आसपास भाजपा के जिला मंत्री नाथूराम गुप्ता और राजेश पाल ने बीपीएचयू लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस लैब के शुरू होने से मरीजों को अब एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच सुविधा मिलेगी, और मरीजों को जांच के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।इससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी।