फुलवारी: फुलवारी के 70 फीट के पास दो बच्चे की हत्या में पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Phulwari, Patna | Jul 17, 2024 फुलवारी के बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट लालु पेट्रोल पंप के पास दो बच्चे के निर्माण हत्या हुई है। या किसी दूसरे तरह से मारा है। यह बेउर पुलिस अभी साफ नहीं कर पाई है। वहीं इस घटना के बाद बेउर पुलिस के द्वारा 10 सीसीटीवी फुटेज खांखला गया मगर अभी तक कुछ पता नहीं लग सका। वहीं बेउर पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।