सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चायल में जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि सीएचसी में तैनात आशीष नामक ऑपरेटर द्वारा प्रति जन्म प्रमाण पत्र 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की धनराशि वसूली जा रही है। इस प्रकरण में संबंधित अधिकारियों की चुप्पी भी सवाल खड़े कर रही है। बुधवार शाम 5 बजे वायरल!