हैदरनगर: आधे चौकीदारों को अग्रिम वेतन नहीं मिला, अंचल नाजिर पर रिश्वत मांगने का आरोप
हैदरनगर थाना के 15 चौकीदारों में अंचल कार्यालय द्वारा सिर्फ 7 चौकीदारों को सरकार के निर्देशानुसार अग्रिम वेतन राशि का भुगतान किया गया है। जबकि एक महिला चौकीदार समेत 8 को अग्रिम वेतन राशि का भुगतान नहीं किया गया है।