पूर्णिया पूर्व: जदयू छोड़ राजद में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा- “साढ़े तीन लोग चला रहे हैं पार्टी”
जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को संध्या करीब 6 बजे नवरत्न हाता स्थित राजद कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जदयू नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जदयू को संजय झा गुट के साढ़े तीन लोग चला रहे हैं, जो पार्टी के विनाश पर तुले हैं।”पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने पूर्णिया लोकसभा से 2014 और 2019 में जदयू के टिकट पर जीत द