इटावा: इटावा संसदीय क्षेत्र में एक एफओबी और आरओबी समेटनडो फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मिली मंजूरी, सांसद ने प्रेस में दी जानकारी
Etawah, Etawah | Nov 2, 2025 सांसद जितेंद्र दोहरे ने प्रेस कर बताया कि शहर के महेरा चुंगी फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य, मलाजनी में ओवरब्रिज, तथा सराय मिट्ठे और अजीतमल में फुट ओवरब्रिज के निर्माण को रेल और सड़क मंत्राल से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की मंजूरी जनता के हित में एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि इन स्थानों पर लंबे समय से जाम और भीड़ से मुक्ति