पचोर: तुलसी शालिग्राम विवाह: 106 जोड़ों ने किया हवन, हजारों बने बाराती, डीजे के साथ निकला जुलूस
सुल्तानिया में एकादशी पर महिलाओं ने वृत उद्यापन किया जिसमें 106 जोड़ो ने हवन पूजन कर मंडप सजाय।वही कलश यात्रा के साथ भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का जुलूस डीजे के साथ निकला।जिसमे हजारों महिला पुरुष बाराती बने और रविवार शाम 9 बजे बारात का आगमन हुआ और गुरु महाराज के बाग में फेरे हुए।A