नौतनवा: मिशन शक्ति के तहत छात्रा नैना पांडेय को बनाया गया एक दिन का सीओ
मंगलवार को 4 बजे मिशन शक्ति फेज 5 के तहत राजीव गांधी कालेज ऑफ फार्मेसी की छात्रा नैना पांडेय को एक दिन का सीओ बनाया गया। इस दौरान हसन रजा निवासी भैंसहिया पाठक उनके समक्ष रुपए वापस न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। जिनकी समस्या सुनने के बाद छात्रा ने तत्काल थानाध्यक्ष को फोन कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिया।