बेनीपट्टी: बेनीपट्टी में निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुमार राम के घर में आग, ₹55 हजार समेत सामान जलकर राख
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुमार राम के घर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इस घटना में करीब 55 हजार रुपये नकद सहित कई जरूरी सामान जलकर राख हो गए। पंकज कुमार राम ने आरोप लगाया कि उनके विरोधी उनकी बढ़ती लोकप्रियता और संभावित जीत से भयभीत होकर इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।