नारनौल: नारनौल अनाज मंडी में मनेगी महाराज शुरसैनी जयंती, मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि
सैनी सभा नारनौल के प्रधान बिशन सैनी ने आज बुधवार 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 नवंबर 2025 को नारनौल में मनाई जाने वाली महाराजा शुरसैनी जयंती के लिए नांगल चौधरी रोड पर स्थित नई अनाज मंडी कार्यक्रम स्थल के लिए फाइनल कर दी गई है। कल देर शाम तक कई साइट देखने के बाद बीजेपी नेता जवाहर सैनी ने सभी की सहमति पर स्थल फाइनल किया।