फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ में 79वें इन्फैंटी डे के उपलक्ष्य में शौर्यवीर रन (दौड़) 2025 का आयोजन, बड़ी संख्या में JCO, सैनिक, पूर्व
देश की सीमाओं की रक्षा में अग्रणी भारतीय इन्फैंट्री की वीरता, साहस और समर्पण को नमन करते हुए शुक्रवार सुबह 6:00 बजे फतेहगढ़ में शौर्यवीर रन 2025 का आयोजन 79वें इन्फैंट्री डे के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर 1300 अधिकारियों, जेसीओ, अन्य रैंकों, परिवारों, पूर्व सैनिकों और NCC cadets ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने एक स्वर में भारत के लिए दौड़ों के संकल्प के साथ