उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना में एनीमिया मुक्त अभियान को लेकर गुरुवार शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। वही BEEO अमिताभ झा ने शिविर का निरीक्षण करके खुद भी हिमोग्लोबिन की जांच कराई। डॉ. यशधारा नायक ने बताया कि एनीमिया जांच कीट से एक मिनट से भी कम समय में बच्चों की हिमोग्लोबिन की जांच करके उचित खान-पान की नसीहत देते हर व्यक्ति को जांच के लिए कहा