चित्तौड़गढ़: पुलिस ने मालनखेड़ी में नाकाबंदी कर 130 किलो अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने मालनखेड़ी मे नाकाबन्दी कर 130 किलो अफीम डोडाचूरा परिवहन तथा एस्कॉर्टिंग करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पिकअप तथा एस्कॉर्टिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि विशेष अभियान के क्रम में निकुम्भ थानाधिकारी अमृतलाल मय जाप्ते द्वारा डीएसटी की सूचना पर नाकाबन्दी की गई.