कुंडा: कुंडा के उगापुर गांव के युवक ने फर्जी बैनामा का आरोप लगाया, पुलिस पर धमकाने का भी आरोप
कुंडा के उगापुर निवासी प्रवीण यादव ने गुरुवार शाम 4 बजे एडीएम कुंडा को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया कि उसकी बहन की ढाई बीघे जमीन फर्जी दस्तावेजों से लिखवा ली गई। मनगढ़ चौकी के दारोगा राजेश भदौरिया और मृत्युंजय पांडे पर धमकाने और जबरन सुलहनामा कराने का आरोप लगाया गया। प्रवीण ने मुख्य साजिशकर्ता के रूप में अंशुल गुप्ता का नाम लिया है।