लातेहार Civil Surgeon Dr Awdesh Kumar Singh ने दिया संदेश आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से लाभ सभी जरूर उठाएं #लातेहार
*आइये जाने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के बारे में, लातेहार सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह से* लातेहार : जिलान्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के तहत गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को ईलाज हेतु आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना जो कि सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, इसके अंतर्गत ABJAY जो कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना है एवं ABDM जो कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन है। यह योजना झारखण्ड के रांची जिले में 23 दिसम्बर 2018 को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा लागू किया गया था। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जितने भी राशनकार्डधारी लाभार्थी हैं, उनके 05 लाख रू० तक का लाभ मिलता है एवं 70 साल से उपर के लोगों को सिर्फ आधार रजिस्ट्रेशन से इसका लाभ दिया जाता है। उनके लिए राशन कार्ड की जरूरत नहीं है। यह योजना से जितनें भी सरकारी एवं आयुष्मान भारत सूचीबद्ध अस्पताल हैं वहां, उनको सभी प्रकार