बारां: नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहन चालक की मनमर्जी, सुसवान बस्ती में चालक ने केल के पत्तों को ढोने से किया मना
Baran, Baran | Oct 22, 2025 दीपावली के अगले दिन कचरा संग्रहण वाहन चालक की सुसावन बस्ती में दादागिरी देखने को मिली, जहां एक व्यक्ति हरिओम कुशवाहा द्वारा कचरा संग्रहण गाडी में केल के पत्ते डालने पर वाहन चालक ने नाराजगी जताई और केल के पत्तों को वापस कचरे की गाडी से नीचे रोड पर डाल दिया गया और दादागिरी दिखाते हुए कहा कि जिस से शिकायत करनी हो कर देना।