गिरिडीह: मोहलीचूआ में भाजपा नेता पर जबरन घर में सेंधमारी कराने का आरोप
नगर थाना क्षेत्र के मोहरीचूआ स्थित आशोक बिहार कॉलोनी में जबरन घर पर कब्जा करने के उद्देश्य से सेंधमारी कर चोरी की घटना सामने आई है। भुक्तभोगी ने सोमवार को 11 इसकी जानकारी दी।इस बाबत भुक्तभोगी राकेश रोशन ने कहा कि कुछ लोगों ने सेंध लगाकर दीवार को तोड़ दिया और घुसपैठ।बाद में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।