भगवानपुर: नौला पिकेट पुलिस ने झारखंड के भटके बालक को परिजनों से मिलाया
नौला पिकेट की पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर निवासी करीब 12 वर्षीय रमजान पिता मोहम्मद शेख ताजिम को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को तीन दिन पूर्व सूर्यपुरा बाजार में यह बालक भटकते हुए मिला था। मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि बालक को पुलिस पिकेट पर लाकर भोजन और नए कपड़े दिए गए।