मोहखेड़: PM विद्यालय फार राइजिंग स्कूल इंडिया में लावाघोघरी पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत किया जागरूक, शपथ दिलाई
मोहखेड़ के अंतर्गत लावाघोघरी थाना प्रभारी आफताब खान आज दिन सोमवार 10 नवंबर 3:00 बजे प्रधानमंत्री विद्यालय फार राइजिंग स्कूल इंडिया में स्कूली विद्यार्थियों को मुस्कान अभियान के अंतर्गत पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षवर्ती, साइबर क्राइम, गुड टच वैड टच एवं बाल संरक्षण अधिनियम, शिक्षा के अधिकार सहित अन्य बातों से अवगत कराया।