धरवाला: खज्जियार पंचायत के गाँव लिंडिबेई में दरोल सड़क बंद होने से इन दिनों हर कोई परेशान
खज्जियार पंचायत की गाँव लिंडिबेई दरोल सड़क बंद होने से इन दिनों हरकोई परेशान है। आलम यह है कि बच्चे जंगल के रास्तों से स्कूल जाने को मजबूर हैं। तो वहीं रास्ता अवरुद्ध होने से गाड़ियां बीच रास्ते में फँसी हैं। ग्रामीणों ने सरकार से अवरुद्ध सड़क को खोलने की गुहार लगाई है।