बलौदाबाज़ार: थाना सिटी कोतवली पुलिस ने ग्राम चरोटी में युवती की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, SP ने दी जानकारी
थाना सिटी कोतवली पुलिस द्वारा ग्राम चरोटी में एक युवती की हत्या करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार आज दिन रविवार दोपहर 3 बजे साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं वारदात के तरीके का विश्लेषण करते हुए हत्या के आरोपी की, की गई पहचान* ● *आरोपी द्वारा युवती की चाकू एवं लकडी से वारकर करते हुए हत्या कर, शव को ग्राम