#हाथरस ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ा BJP MLC का बेटा, वीडियो वायरल उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी एमएलसी ऋषिपाल सिंह का बेटा ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ गया. सड़क पर गाड़ी हटाने के लिए कहने पर अलीगढ़ से भाजपा MLC ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश की ट्रैफिक पुलिस से तू-तड़ाक हो गई. चौधरी तपेश ने सिपाही को बोला- "चल हट, भाग यहां से". कार पर विधायक लिखा हुआ था और भाजपा का झंडा लगा था और अंदर एक गनर भी मौजूद था. #gbntoday #breakingnews #viralvideo