कोचाधामन: असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- उमर का भी कच्चा और जुबान का भी झूठा है
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीमांचल की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से विधायक मो. इजह़ार असफी ने राजद से टिकट कटने के बाद फिर से AIMIM का रुख कर लिया है। उन्होंने अपने आवास कठामठा में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की है और एक बार फिर पार्टी में शामिल होकर अपना नया राजनीतिक सफर शुरू करने के संकेत दिए है