छौड़ाही: दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर आचार संहिता लगने पर अंचलाधिकारी छौराही के द्वारा सभी पोस्टर हटाए जा रहे हैं
सोमवार को रात्रि लगभग 7:00 बजे में दौलतपुर मालीपुर मुक्त पथ पर चुनाव आयोग के तहत आचार संहिता लगने पर सभी जगह नेताओं का पोस्टर हटाए जा रहा, जीसको लेकर के छौराही आंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे, आ र ओ प्रकाश कुमार, थाना के कर्मी संजीत कुमार शर्मा थाना एवं अंचल के गार्ड साथ मिलकर हटा रहे।वही बी एल ओ नीलकमल यादव, प्रेम कुमार, संतोष कुमार के साथ सभी कर्मी रहे मौजद