कौंच: ग्राम सदुपुरा से रेढर तक जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब, ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला
Konch, Jalaun | Oct 29, 2025 कोंच क्षेत्र के ग्राम सदुपुरा से रेढर तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में है, करीब 12 KM लंबा यह मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों से भरा पड़ा है, जिससे दैनिक आवागमन करने वाले ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वही बुधवार को सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत की मांग कई बार की जा चुकी है।