झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: स्वास्थ्य विभाग की टीम बागडिगी व शराफतपुर मोहल्ला पहुंची, बीस लोगों की हुई डेंगू जांच
बागडिगी बस्ती के सराफतपुर में मलेरिया और डेंगू होने की सूचना पाकर शनिवार की दोपहर 2:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरापोखर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित मोहल्ला पहुंची। बीवीडी टीम, सहिया साथी और क्षेत्र की सहिया के द्वारा मोहल्ले के लगभग बीस लोगों की जांच स्लाइड कलेक्शन से किया गया । शराफतपुर के लगभग 20 घरों में कंटेनर सर्वे किया गया।