धरहरा: नक्सली प्रतिरोध दिवस पर बिहार में हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों का कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज
23 नवंबर को नक्सलियों द्वारा घोषित देशव्यापी प्रतिरोध दिवस को देखते हुए बिहार में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश सीमा पर 18 नवंबर को हुए भीषण एनकाउंटर में कुख्यात नक्सली कमांडर माडमी हिड़मा समेत छह नक्सलियों के मारे जाने के बाद केंद्रीय कमेटी ने प्रतिरोध दिवस की घोषणा की थी।