चाईबासा: पीएम श्री स्कूलों में समान खरीद में धांधली को लेकर विभाग ने डीईओ को भेजा कारण बताओ नोटिस
चाईबासा । शनिवार को 10 बजे डीईओ टोनी प्रेमराज टोप्पो को विभाग ने पीएम श्री स्कूलों में समान खरीद में धांधली को लेकर शोकाज करते हुए 20 बिंदुओं पर जबाव मांगा है। सूत्रों की मानें तो संतुष्ट जनक जबाव नहीं देने पर निलंबित किया जा सकते।