देसरी: देसरी में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक, महागठबंधन प्रत्याशी मोहित पासवान को समर्थन दिया गया
देसरी में राजद कार्यकर्त्ताओं की हुई बैठक सभी लोंगो नें राजापाकर विधानसभा से सीपीआई प्रत्याशी मोहित पासवान को दिया समर्थन, राजद नेताओं नें कहा की पिछले चुनाव में राजापाकर की विधायिका प्रतिमा कुमारी को जीता कर भेजा था लेकिन प्रतिमा कुमारी के द्रारा पांच साल में क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया गया है इस बार मोहित पासवान को ही जितायेगा