घोरावल: रॉबर्ट्सगंज के मंडी गेट के पास से पकड़ी गई 10 लाख रुपये की प्रतिबंधित मछलियां, प्रशासन ने कराई नष्ट
पकड़ी गई प्रतिबन्धित मछलियों की खेप। झारखण्ड से मिर्जापुर के लिए ले जाया जा रहा था मछलियों का खेप। मण्डी इंस्पेक्टर ने पकड़ा मछलियों की खेप। मत्स्य विभाग को किया सुपुर्द। लगभग 10 लाख रुपये की कीमत की है मछलियां मत्स्य विभाग और प्रशासन के निगरानी में किया जाएगा नष्ट राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मण्डी गेट के पास से पकड़ी गई यह खेप ।