तामिया: पातालकोट क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का कब्जा, कहते हैं 'ऊपर तक देते हैं पैसे', विभाग की अनदेखी!
आज दिन शनिवार 29 नवंबर 4:00 बजे तामिया के अंतर्गत क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती नज़र आ रही है। यहाँ झोलाछाप और बंगाली और डॉक्टर खुलेआम बिना किसी इंजेक्शन लगा रहे दवाइयाँ दे रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टरों से बात की, तो उनका साफ कहना था हम ऊपर तक पैसा देते हैं, इसलिए किसी से डरते नहीं स्थानीय सच्चाई सामने लाने के लिए काफी हैं वहीं विभाग की अनदेखी।