तोकापाल: 48 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गया नवजात, ग्रामीणों को डिमरापाल में झाड़ियों में मिला बच्चा; मासूम की मां की तलाश जारी
Tokapal, Bastar | Oct 30, 2025 मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में बीते दो दिनों से जिंदगी से जंग लड़ रहे मासूम ने आखिरकार गुरुवार सुबह 11 बजे अपनी सांसें छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह दया। बच्चे की मौत के साथ ही मानवता एक बार फिर से शर्मसार हो गई, डॉक्टरों ने नवजात के शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज के आगे माता रुक्मिणी आश्रम के जंगल में एक नवजात पाया गया।